पंचायतवासियों को श्रद्धांजलि निजी योजना का लाभ दे रहीं बेलसोंडा की सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 14, 2020

पंचायतवासियों को श्रद्धांजलि निजी योजना का लाभ दे रहीं बेलसोंडा की सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर


 मृतक के परिजन को किया गया आर्थिक सहायता 



सुनील यादव

महासमुंद। बेलसोंडा ग्राम पंचायत की सरपंच वैसे तो लोगों की मदद को लेकर तत्पर रहती हैं, इन दिनों जब पूरा मानव समाज कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है इन परिस्थितियों में भी ग्राम पंचायत बेलसोंडा द्वारा अपनी खुद की बनाई हुई।  गरीबों के हित की योजना से लोगों को लाभ दिया जा रहा है । सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर द्वारा आर्थिक परिस्थिति में असहाय लोगों की मदद व  सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।

ग्राम पंचायत बेलसोंडा सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर ने खुद अपने द्वारा बनाई गई श्रद्धांजलि योजना के तहत 2 दिन पूर्व निधन हुए स्व. बिसाहू राम धीवर के नाती तोषण धीवर एवं स्व. श्रीमती मीरा साहू के नाती मोहन साहू प्रत्येक को बतौर सहयोग दो दो हजार रुपए नगद एवं 50/50 किलो चावल देने के लिए ग्राम पंचायत में आमंत्रित किया गया, लेकिन श्री साहू ने कहा कि यह योजना सिर्फ गरीबों के लिए है । सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर ने श्री साहू के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस कदम से अन्य हितग्राहियों को संदेश मिल रहा है कि सिर्फ गरीब परिवार ही इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे हैं यह पंचायत की अपनी निजी योजना है। इसमें शासन प्रशासन का किसी भी प्रकार का योगदान नहीं है। इसके पहले भी सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चंद्राकर व उपसरपंच श्रीमती हूलसी जितेंद्र चंद्राकर ने मिलकर पंचायत में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं ।

Post Bottom Ad

ad inner footer