इसके बाद स्नान आदि से निवृत होकर गांव के ही बहिया महादेव शिव मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद उसने अपने ही हाथों ब्लेड से अपनी जीभ काटकर मंदिर में भगवान शिव को अर्पित कर दी। इसके बाद महिला बेसुध होकर वहीं गिर गई। जीभ कटने की वजह से मंदिर परिसर में खून फैल गया।
कुछ घंटे बाद जब अन्य लोग पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने यह देखा, इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। गांव में कुछ लोग इसे अंधश्रद्धा कहकर आलोचना भी कर रहे थे। वहीं कुछ जागरूक महिला को लेकर अस्पताल रवाना हो गए हैं।