ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा कार्यालय में पदस्थ बाबू गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 1, 2020

ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा कार्यालय में पदस्थ बाबू गिरफ्तार



जांजगीर। बिलासपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते एक और कर्मचारी को धर दबोचा है. कर्मचारी का नाम दीपक यादव है जो उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ है. ढाई हजार रुपये रिश्वत की शिकायत के बाद अउइ ने बाबू की पोल खोल कर रख दी है.


जानकारी के मुताबिक, रुपए स्वीकृत करने के नाम पर ये कर्मचारी रूपए मांग रहा था. प्रार्थी ने एसीबी बिलासपुर में इसकी शिकायत की थी. उन्होंने एसीबी अधिकारियों को बताया कि वह पत्नी के ईलाज के लिए 1 लाख रुपए पार्ट फाइनल निकलवाने के लिए जांजगीर चांपा में पशु चिकित्सा सेवाओं के उप संचालक कार्यालय में आवेदन दिया था. उसे स्वीकृत कराने के लिए कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 दीपक कुमार यादव ने 5 हजार रूपए रिश्वत मांगे. अधिकारियों ने जब इसकी तस्दीक की तो शिकायत सही पाई गई.

आवेदक और आरोपी के मध्य आज रिश्वत की प्रथम किस्त के रूप में 2,500/- रुपए दिये जाने पर सहमति हुई थी, जिस पर एसीबी, बिलासपुर की टीम द्वारा जाल बिछाकर आरोपी को प्रार्थी से उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जांजगीर चांपा के कार्यालय में करीब पौने दो बजे प्रथम किस्त 2.500/- रुपए लेने के उपरांत गवाहों के सामने रंगे हाथ पकड़ा गया है. आरोपी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है.

Post Bottom Ad

ad inner footer