अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण क्रीमीलेयर को खत्म करने एवं बैकलॉक कोटे को सामान्य श्रेणी में बदलने के विरोध में अखिल भारतीय युवा यादव ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 3, 2020

अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण क्रीमीलेयर को खत्म करने एवं बैकलॉक कोटे को सामान्य श्रेणी में बदलने के विरोध में अखिल भारतीय युवा यादव ने सौंपा प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन



सुनील यादव

गरियाबंद। दो बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए देश की 65% आबादी में समरसता और सामंजस्य बनाए रखने तथा साथ ही समाज में सहनशीलता और सौजन्यता बनाए रखने के लिए अति विचारणीय पहल पर अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के रास्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह यादव,रास्ट्रीय महासचिव सत्यनारायण यादव,रास्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष बृंदाबन यादव, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, मिथिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील कुमार यादव की अगवानी में प्रधानमंत्री के नाम गरियाबंद अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें क्रीमीलेयर के कारण उत्पन्न हालातों पर ध्यान आकर्षित किया गया है। पिछड़ी जातियों को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ दिया है तब से ही इस लाभ के समांतर एक बाधा खड़ी कर दी गई है । जो कि क्रीमीलेयर है इस बाधा के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति ने भी स्वीकार किया है कि 1 जनवरी 2016 तक ग्रुप अ की सरकारी नौकरियों में 13.1% युवाओं को ही आरक्षण का लाभ मिल पाया है जबकि ग्रुप में 14. 78% को अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण को लाभ सामान्य वर्ग को दे दिया गया है । अनुच्छेद 15 (4) 16(4) और 304 में आरक्षण और शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने का माध्यम बनाया गया है ।तथा मांग करते हुए अखिल भारतीय युवा यादव द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण को बेवजह और गैर न्याय संगत तरीके से लागू किए गए क्रीमीलेयर को समाप्त किया जाने अथवा आमदनी की सीमा 15 लाख वार्षिक किया जाना जिसमें वेतन और कृषि आमदनी शामिल न किया जाना है, 22 जुलाई 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अन्य पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय आयोग की बैठक में सरकारी नौकरियों में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित रिक्त सीटों को सामान्य श्रेणी में मंशा जाहिर करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय आयोग को सभी आंकड़े प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है । अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों पर कुठाराघात तो होगा ही साथ-साथ भविष्य में सामाजिक समरसता के लिए भी खतरनाक होगा ।उक्त बिंदुओं पर तत्काल विचार करते हुए समाधान कारक कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा गया है।


ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से समाज प्रमुख एवं समाज के पदाधिकारियों में तरुण यादव, चेतन यादव, रिखी राम यादव अध्यक्ष सर्व यादव समाज गरियाबंद, वीरू यादव गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष झेरिया यादव समाज, प्रवीण यादव अध्यक्ष छुरा राज, सुनील यादव, सहित यादव समाज के सामाजिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer