नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन भी कोरोना पाजीटीव, लोगो से की घर में ही रहने की अपील - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन भी कोरोना पाजीटीव, लोगो से की घर में ही रहने की अपील



गरियाबंद । 
  नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन भी कोरोना पाजीटीव आए हैं। इसकी पुष्टि उन्होने स्वयं की है। पाजीटीव आने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने उनके सम्पर्क में आए लोगो से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इसके साथ ही जिले एवं गरियाबंद शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भी नगरवासियो से अपील की है कि वे यथासंभव घर में ही रहे। अनावष्यक घर से बाहर ना निकले। जरूरी काम से बाहर जाने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाए एवं सेनिटाईजर का उपयोग अवश्य करें। ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष होने के चलते जनसमस्या को लेकर उनके कार्यालय मे आम लोगो का आना जाना होते रहता है इसके अलावा नगर की समस्याओ को लेकर भी वार्डो में जनसम्पर्क करते रहे है इसी दौरान किसी के सम्पर्क में आने से वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। परंतु अभी तक पता नही चल सकता है कि किसके सम्पर्क में आने के बाद वे कोरोना पाजीटीव हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक उनके सम्पर्क में आए कोई भी पाजीटीव नही मिला है। 



लोगो ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

स्टार युवा ग्रुप एवं गफ्फु मेमन फ्रेंड्स क्लब ने भूतेश्वर महादेव धाम में की पूजा अर्चना

ज्ञात हो कि लाकडाउन लगने के बाद से नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन लगातार जनसेवा को लेकर तत्पर दिखते रहे है। जरूरमंद लोगो को मास्क, राषन पैकेट सहित अन्य जरूरी सहायता पहुचाने के साथ ही वे नगर की समस्याओ को लेकर भी गंभीर रहे है। लाकडाउन के दौरान ही कई वार्डो का निरीक्षण कर वहां की समस्याओ का निराकरण किया इसके अलावा पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी व्यवस्थाओ का संचालन भी सुचारू रूप से जारी रखा। इन सब के चलते उनकी छबि एक जनसेवक के रूप में उभरी है। कोरोना पाजीटीव आने के बाद नगरवासियो ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। रविवार को स्टार युवा ग्रुप व गफ्फु मेमन फेंस क्लब ने भुतेष्वरनाथ में 21 नारियल चढ़ा कर श्री मेमर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके अलावा नगर के व्यापारी, राइसमिलर्स, नगर पालिका के जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी, उनके वार्डवासी सहित उनके चहेते युवाओ ने सोशल मीडिया में उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

Post Bottom Ad

ad inner footer