लोगो ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
स्टार युवा ग्रुप एवं गफ्फु मेमन फ्रेंड्स क्लब ने भूतेश्वर महादेव धाम में की पूजा अर्चना
ज्ञात हो कि लाकडाउन लगने के बाद से नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन लगातार जनसेवा को लेकर तत्पर दिखते रहे है। जरूरमंद लोगो को मास्क, राषन पैकेट सहित अन्य जरूरी सहायता पहुचाने के साथ ही वे नगर की समस्याओ को लेकर भी गंभीर रहे है। लाकडाउन के दौरान ही कई वार्डो का निरीक्षण कर वहां की समस्याओ का निराकरण किया इसके अलावा पालिका क्षेत्र में आने वाले सभी व्यवस्थाओ का संचालन भी सुचारू रूप से जारी रखा। इन सब के चलते उनकी छबि एक जनसेवक के रूप में उभरी है। कोरोना पाजीटीव आने के बाद नगरवासियो ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। रविवार को स्टार युवा ग्रुप व गफ्फु मेमन फेंस क्लब ने भुतेष्वरनाथ में 21 नारियल चढ़ा कर श्री मेमर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके अलावा नगर के व्यापारी, राइसमिलर्स, नगर पालिका के जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी, उनके वार्डवासी सहित उनके चहेते युवाओ ने सोशल मीडिया में उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।