घोड़ाधार खाई में मिला एक युवक का शव, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 11, 2020

घोड़ाधार खाई में मिला एक युवक का शव, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस



 महासमुंद। सरायपाली अनुविभागीय मुख्यालय से महज लगभग 26 किमी दूर शिशुपाल पर्वत के घोड़ाधार पर एक युवक की गिर कर मौत हो जाने की खबर आ रही हैं। सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार घटना कल शाम की बताई जा रही हैं।

विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पड़कीपाली पोस्ट मलदामाल निवासी 19 वर्षीय युवक दिपक साव का लाश बताया जा रहा है, उक्त घटना की खबर मिलते ही सिंघोडा पुलिस प्रभारी चंद्रकांत साहू द्वारा टीम को स्पॉट पर भेज दिया गया है। युवक की इस तरह गिर कर मौत यह दुर्घटना है या आत्महत्या पर सवालिया निशान हैं। फलत: जांच का विषय है, लोगों की माने तो शिशुपाल पर्वत घोड़ाधार सुसाइड पाइंट के नाम से भी जाना जाता है।

आपको बता दें कि कोरोना काल में लाकडाउन से उब चुके पर्यटक अब सरायपाली अंचल के प्रमुख पर्वत शिशुपाल पर्वत में स्थित घोड़ाधार जल प्रपात का मनोरम दृश्य देखने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। शिशुपाल पर्वत बूढ़ा डोंगर महासमुंद जिले के नायाब नगीनों मे से एक है। शिशुपाल पर्वत जो कि यह खूबसूरत पहाड़ी शृंखला है जिसे बूढ़ा डोंगर भी कहा जाता है, (डोंगर अर्थात्त पर्वत), और स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्वत के पूर्व तरफ लगभग 300मीटर ऊंचा जलप्रपात है जो वर्षा ऋतु में ही जीवंत होता है. लेकिन उक्त जानलेवा घटना से भय उत्पन्न होने की स्थिति पैदा होना स्वाभाविक है।

Post Bottom Ad

ad inner footer