खाप पंचायत का शर्मसार करने वाला फैसला, महिला पर अवैध संबंध का आरोप लगा सबके सामने निर्वस्त्र कर नहलाया - reporterkranti.in

.com/img/a/

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 2, 2020

demo-image

खाप पंचायत का शर्मसार करने वाला फैसला, महिला पर अवैध संबंध का आरोप लगा सबके सामने निर्वस्त्र कर नहलाया

blackmail


सीकर। राजस्थान के शेखावाटी इलाके में शर्मसार करने वाली और डरावनी वारदात सामने आई है. यहां खाप पंचायत ने सभी हदें पार करते हुए एक महिला पर अपने ही परिवार के युवक के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाकर उन्हें ऐसी सजा सुनाई कि सुनने वाली रुह कांप जाये. आरोप है कि खाप पंचायत ने महिला को निर्वस्त्र कर उन्हें सार्वजनिक रूप से सैकड़ों लोगों के सामने नहलाया. गत 21 अगस्त हो हुई इस घटना को लेकर मंगलवार को सांसी समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधारक एवं विकास न्याय के प्रदेश अध्यक्ष सवाई सिंह मालावत की ओर से मंगलवार को समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. इसमें बताया गया है कि घटना 21 अगस्त को जिले के नेछ्वा थाना इलाके के सोला गांव में हुई. वहां सांसी समाज की एक महिला और उसके भतीजे (जेठ के लड़के) को नंगा कर सार्वजनिक रूप से नहलाया गया. खाप पंचायत ने महिला पर आरोप लगाया कि उसके परिवार के युवक के साथ अवैध संबंध हैं. उस दौरान करीब 400 लोग वहां जमा थे, लेकिन किसी ने कोई विरोध नहीं किया. इस दौरान महिला के फोटो भी खींचे गये और वीडियो भी बनाये गये.

51 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया

यह कार्य खाप पंचायत की ओर से किया गया है. खाप पंचायत ने महिला एवं उसके भतीजे पर 51 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है. समाज ने पुलिस से मांग की है कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. खाप पंचायत के जो लोग इसमें शामिल थे, उनसे 51 हजार वापस लेकर पीड़ित महिला को दिलाया जाए. इसके साथ ही वहां मौजूद भीड़ के खिलाफ कोरोना की एडवाइजरी का उल्लंघन करने का मामला भी अलग से दर्ज किया जाये.

Post Bottom Ad

Pages