सुनील यादव
गरियाबंद : आज गरियाबंद जिले में बहुत ही तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और यहां की प्रशाासन
का भी लचर व्यवस्था है। इसके लिए मैं लाईव फेसबुक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव तथा गरियाबंद जिले के कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं की वे अपनी लचर व्यवस्था को मजबूत करें और कोरोनावायरस के शिकार मरीजों के रखे जाने के स्थान की सुविधाओं को दुरुस्त करें । पालिका अध्यक्ष श्री मेमन ने कहा कि कल नगर पालिका क्षेत्र गरियाबंद में एक बच्ची को कोरोना पाया गया उसके रखे जाने के लिए जगह नहीं था वैसे राजिम क्षेत्र के एक गांव में हुआ गांव में 8 लोग संक्रमित हुए उनको ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, गरियाबंद के पॉलिटेक्निक में ना ही कोई व्यवस्था है ना जगह है । लाइवलीहुड में जगह नहीं है और जहां मरीज़ है वहां पीने और नहाने के लिए पानी की किल्लत है । खाने में भी चावल मोटा दिया जा रहा है रोटी भी मोटी मोटी बनाकर दिया जा रहा है पूरी तरह से अव्यवस्था है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गफ्फार मेमन द्वारा निवेदन करते हुए व्यवस्थापन में गंभरतापूर्वक प्रशासन को ध्यान रखते हुए सुविधाओं को लेकर गरियाबंद को बचाने में मदद की मांग किया गया ।
श्री मेमन ने मुख्यमंत्री को संदेश देते हुए कहा कि गरियाबंद जिला आदिवासी क्षेत्र है और शिक्षा का भी अभाव रहा है इस क्षेत्र के लोग उतने जागरुक नहीं है यहां गरियाबंद जिले में स्पेशल मॉनिटरिंग की जरूरत है । मैं किसी के ऊपर आरोप लगाना नहीं चाहता लेकिन दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि यहां की प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं है ।
दो ही डाक्टर हैं जिनमें से एक नवरतन जी हैं और दूसरे हरीश चौहान जो भगवान के रूप में आधी रात में भी फोन करो तो तत्काल प्रभाव से लोगों की मदद करते हैं उन्होंने जिला प्रशासन को लेकर कहा कि दफ्तरों में बैठे रहने से काम नहीं होता लोगों की समस्या तथा वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए फिल्ड मॉनिटरिंग की ज़रूरत पड़ती है ।
3 फरवरी से कोरोना को लेकर श्री मेमन बहुत चिंतित थे और आज भी वे चिंतित हैं इस करो ना मामा री से क्षेत्र की जनता डेरी व सेहमी हुई है और मैं भी डरा हुआ हूं क्यों की इस संक्रमण की मार से आज मै भी गुजर रहा हूं । मरीजों के रख रखाव के लिए शासन प्रशासन अपनी व्यवस्था दुरुस्त करे ।
लाइव फेसबुक के माध्यम से हर एक लोगों से कहा है कि मै हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि घर से बाहर बेवजह ना निकले शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चलें इसे मजाक में ना लें किसी से भी हाथ ना मिलाएं
मास्क पहने बिना ना चलें, हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी समय समय पर मैंने प्रशासन तक अपनी बात पहुंचायी है किंतु यहां गरियाबंद जिला प्रशासन आज पूरी तरह निष्कर्ता के सवालों पर है जिसे दुरुस्त करने की राज्य सरकार को अत्यंत आवश्यक है ।