जिला सहकारी बैंक शाखा बसना में सोशल डिस्टेंडिंग का नहीं हो रहा है पालन, एटीएम सुविधा नहीं होने कारण हो रही है भारी भीड़ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 2, 2020

जिला सहकारी बैंक शाखा बसना में सोशल डिस्टेंडिंग का नहीं हो रहा है पालन, एटीएम सुविधा नहीं होने कारण हो रही है भारी भीड़

बैंक प्रबंधन की गंभीर लापरवाही, किसानों में फैल रहा है जबरदस्त आक्रोश



बसना। बसना नगर में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बसना में ग्रामीण अंचल से आये ग्रामीण किसानों द्वारा सोशल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे गंभीर संक्रमण रोग फैलने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है।

 बसना के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बसना अंचल के लगभग 100 गांव के किसान बसना आकर अपनी जरूरत के अनुसार बैंक से राशि निकालने का कार्य करते हैं। ग्रामीण अंचल के किसान प्रात: 9:00 बजे से आकर, आहरण पर्ची भरकर, बैंक में जमा करते हैं। जिन्हें 1:00 बजे से लेकर शाम 4:00 के बीच राशि का भुगतान किया जाता है। जिसके कारण बैंक में काफी ज्यादा भीड़ बनी रहती है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बसना के प्रबंधन द्वारा ग्रामीण अंचल के किसानों को एटीएम सुविधा मुहैया नहीं कराए जाने से राशि आहरण में किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम सुविधा होने पर किसान अपनी सुविधा के अनुसार एवं आवश्यकता अनुसार राशि का आहरण कर सकते हैं। बसना शाखा द्वारा एटीएम की सुविधा नहीं देने के कारण ग्रामीण किसानों को भूखे प्यासे सुबह से शाम तक बैंक परिसर के आसपास दिन भर समय बर्बाद करना पड़ता है। अनेकों बार तो उनकी बारी आती है, तक बैंक में राशि समाप्त हो जाती है। जिसके कारण उनको खाली हाथ, बैरंग अपने घर वापस जाना पड़ता है। इससे किसानों में काफी आक्रोश देखा जाता है। बसना शाखा द्वारा एटीएम सुविधा दिए जाने पर ग्रामीण किसानों को अपने आवश्यकतानुसार समय पर राशि मिल जाती। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बसना के प्रबंधन के द्वारा एटीएम नहीं दिया जाना समझ से परे है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीण अंचल के किसानों को कृषि उपज (धान) बिक्री का बोनस एवं कृषि ऋण तथा शासन से प्राप्त छूट की राशि, इसी सहकारी बैंक के माध्यम से ही प्राप्त होती है। सबसे विचारणीय बात तो यह है कि बैंक प्रबंधन किसानों को एटीएम की सुविधा कम मात्रा में प्रदान कर रही है और जिन किसानों को एटीएम प्रदान की है, वह किसान भी एटीएम का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। बैंक ने अपनी बसना शाखा में और अँचल के प्रमुख  ग्राम: में एटीएम की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण किसानों को छोटी-छोटी राशि कारण के लिए भी बसना के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बसना में 4 से 5 घंटे का समय बर्बाद करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीण अंचल के किसानों में बैंक प्रबंधन के खिलाफ काफी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है।   

गौरतलब हो कि महासमुंद जिले के अंतर्गत पिथौरा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पिथौरा के द्वारा अपने क्षेत्र के आने वाले 9 समितियों के किसानों को एटीएम दे दिया गया है। जिससे अंचल के किसान अपनी सुविधा के अनुसार एटीएम से आवश्यकतानुसार राशि का आहरण कर लेते हैं। जिसके कारण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पिथौरा में कभी भी भीड़ नहीं देखी जा सकती है। किसानों के हित के लिए पिथौरा शाखा के द्वारा अपने किसानों के लिये एटीएम की सुविधा कर दी गई है। जिससे पिथौरा ब्रांच की सर्वत्र सराहना की जा रही है। किसानों को भी काफी सुविधाएं मिल रही हैं। इसी तरह साँकरा, बसना, सराईपाली पिरदा एवं तोरेसिंगा के समस्त किसानों को भी एटीएम की सुविधा देनी चाहिए। जिससे किसानों को भीड भाड़  से सुविधा मिल सके।

Post Bottom Ad

ad inner footer