नियम विरूध्द संलग्निकरण के साथ क्लास वन के असफर जैसे रुतबे में क्लास टू का अधिकारी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 3, 2020

नियम विरूध्द संलग्निकरण के साथ क्लास वन के असफर जैसे रुतबे में क्लास टू का अधिकारी

विशेष आर्थिक अभियान की जिम्मा जिले के पशु चिकित्सा विभाग के एक क्लास टू अधिकारी को ?



सुनील यादव

गरियाबंद।  भाजपा शासन काल में दो दो मंत्री के निज सहायक रह चुके जिले के पशु चिकित्सा विभाग के एक क्लास टू अफसर की कांग्रेस शासन काल में भी काफी पुछ परख है। लोगो को सरकारी काम दिलाने के नाम पर बेवकुफ बनाने वाले इस अफसर को कांग्रेस शासन में पशु चिकित्सा विभाग से हटाकर जिला परियोजना अधिकारी के पद पर संलग्न कर क्लास वन के अफसर जैसी सुविधाए प्रदान की गई हैं। जिला पंचायत में इसके संलग्न होने के बाद से जिले के हर विभाग के अफसर परेशान है। कारण कि उन्हें अपने काम के लिए कलेक्टर और सीईओ के पहले इस अफसर से होकर गुजरना पड़ता है। 

इसके अलावा गरियाबंद से लेकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित कई जिले के लोग ठेकेदारी और सप्लाई संबंधी काम मिलने के झांसे  में आकर इसके कार्यालय के चक्कर काटने मजबूर है कारण कि काम मिलने के लालच मे अपने पैसे फंसा चुके है।  बताया जाता है कि यह अफसर बिते 15 सालो में अपने मूल विभाग के कार्य को करने के बजाय मंत्री विधायक कलेक्टर की चाटुकारिता कर कभी निज सहायक बन जाता है तो कभी किसी अन्य विभाग में संलग्न हो जाता है। यह अफसर अपने मूल कार्य जहां इसकी नियुक्ति है उसे करने मे ना कोई रूचि रखता है और ना ही उसपर ध्यान देता है।

जिले के सभी प्रमुख अधिकारी परेशान 

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिले के सभी अधिकारी इससे परेषान है। कई ऐसे विभाग है जिसका काम सीधे जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से होता है परंतु उनकी फाइले सीधे अफसरो तक पहुंचने के पहले इस अफसर तक पहुचती है, यह अफसर ही उस फाइल के संबंध में हर फैसला करता है जिसके चलते विभागीय अधिकारी परेशान है। उनका कहना है कि जबर्दस्ती इस अफसर को उन पर थोपा गया है । और

इसके कार्यप्रणाली से संतुष्ट नही है। नियम विरूध्द उसे परियोजना अधिकारी बनाया गया है और अनर्गल दबाव बनाकर उसका विरोध भी नही करने दिया जा रहा है।

विशेष आर्थिक अभियान का जिम्मा ?

विभागीय सुत्रो के मुताबिक इस अफसर को पूर्व कलेक्टर ने एक विशेष आर्थिक अभियान का जिम्मा दिया था। जिसमें जिला पंचायत सीईओ की भी संलिप्ता थी। नए कलेक्टर आने के बाद कलेक्टर ने इसे हटाने के बजाय इस अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए है। इसके चलते जिलेभर में शासन प्रशासन की छबि धुमिल होने लगी है। प्रशासनिक अधिकारी सहित राजनीतिक और सामाजिक वर्ग भी दबे जुबान इस आर्थिक अभियान की पोल खोल रहे है। इसके चलते सत्तारूध्द पार्टी की छबि जमकर धूमिल हो रही है। जनता के बीच शासन प्रशासन की जो स्वच्छ और इमानदारी छबि दिखनी चाहिए वह अब तक पूरी तरह मटियामैली हो गई है।

नियम में नही संलग्निकरण फिर भी मेहरबानी ?

नाम ना बताने की शर्त पर कई प्रशासनिक सुत्रो ने बताया कि इस अफसर को नियम विरुद्ध जिला परियोजना अधिकारी बनाया गया है।  ये अफसर पशु चिकित्सा विभाग में सहायक पशु शल्यज्ञ अधिकारी के पद पर है। जिसका काम मवेशियों का इलाज करना है परंतु पूर्व कलेक्टर ने इसे विभागीय अधिकारियो और सरकारी फाइलो के इलाज का जिम्मा दे दिया है। वैसे तो यह अफसर वर्ग दो श्रेणी का है फिर भी इस पर मेहरबानी करते हुए जिला परियोजना अधिकारी के पद पर इसकी ताजपोशी की गई है। जिसे लेकर जिला प्रशासन के भीतरी खानो मे जमकर कोहराम मचा है। हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी इसके संलग्निकरण को दबे जुबान गलत बताकर इसे हटाने की मांग कर रहे है।

अफसर इतना हावी की कांग्रेसी भी खुद पस्त ?

इस अफसर को लेकर चर्चा है कि इस अफसर के सामने खुद सत्तारूध्द पार्टी के कांग्रेसी भी पस्त है। सत्तारूध्द पार्टी के जनप्रतिनिधियो को भी अपने काम के लिए इसके चक्कर काटते नजर आते है। हालाकि अभी तक कोई खुलकर सामने नही आया है परंतु इसे लेकर दबी जुबान उनके मन का आक्रोष भी छलकता है नाम ना बताने की शर्त पर कुछ जनप्रतिनिधियो ने बताया कि कांग्रेस के बड़े नेताओ का संरक्षण इस अफसर को प्राप्त है, ये अफसर वहां हाजिरी लगाकर अपनी चाटुकारिता से उसे संतुष्ट कर दिया है जिसके चलते इस पर कोई कार्यवाही नही होती है।

Post Bottom Ad

ad inner footer