बसना- जनपद पंचायत बसना सरपंच संघ का चुनाव कन्या शाला भंवरपुर मे संपन्न हुआ। बसना विकास खण्ड के समस्त सरपंचो की उपस्थिति में ग्राम पंचायत चनाट की सरपंच श्रीमति हेमकुंवर रमेश पटेल को निर्विरोध संघ का अध्यक्ष बनाया गया। सरकंडा के सरपंच कुंजमन नायक,बड़े डाभा की सरपंच श्रीमति बिंदु नाग द्वय उपाध्यक्ष,प्रतीक देवांगन भंवरपुर सचिव एवं कोषाध्यक्ष देवरी की सरपंच श्रीमति निलेन्द्री मोहन साव सर्व सम्मति से चुने गये। निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम दीवान करारोपण अधिकारी के द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया गया।
उक्त अवसर पर सभापति मनोज पटेल,सहायक सभापति दयानिधि पटेल,सोहन पटेल सहित सरपंच गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज नंद के द्वारा किया गया। हेमकुंवर रमेश पटेल के सरपंच संघ अध्यक्ष चुने जाने पर ईष्ट मित्रों व शुभ चिंतको ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।