गरियाबंद। शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन कक्षा ले बच्चों को शिक्षा देने का कार्यं करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया इसमें संकुल सढोली से गिरीश कुमार शर्मा,शिवमूर्ति सिन्हा, रूपेश्वर यादव, प्रमोद झा,जितेश्वरी साहू, ईश्वरी सिन्हा, किरण ध्रुव, मथुरा नाग,भारती तिवारी आदि शामिल है।
जब पूरे देश में लॉक डाउन था तथा विद्यालय बन्द था तब स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पढ़ई तुंहर दुवार नाम से एक महती योजना प्रारम्भ की गई और बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का काम प्रारम्भ किया गया। शुरूआत से ही संकुल सढोली के शिक्षक शिक्षिकाओं ने टेक्निकल टीम के सदस्य के रुप में जिला एवं ब्लाक स्तर पर अपनी भूमिका निभानी प्रारम्भ की साथ ही वे ऑनलाइन क्लास भी नियमित रूप से लेने लगे। तथा क्लास से बच्चे भी जुड़ कर लाभ लेने लगे बीते दिनों शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने गरियाबन्द जिले के दौरे में संकुल सढोली के साथ ही ऑनलाइन क्लास ले रहे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से विशेष चर्चा की तथा बच्चो से ऑनलाइन क्लास के दौरान ही बाते की।
इन शिक्षक शिक्षिकाओं के इस योगदान के कारण शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।
इन शिक्षकों को सम्मान मिलने पर जिलाशिक्षाधिकारी भोपाल तांडे, जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर, विकास खण्ड शिक्षाधिकारी आर. पी. दास, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक एस .के .नागे, संकुल समन्यवक के. आर. साहू, टीचर्स एशोशियेशन के जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन, ब्लाक अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर आदि ने बधाई दी है।