हाई टेंशन बिजली तार दो दिन से खेत में टूटकर गिरा रहा, विद्युत विभाग के लाइनमैन की लापरवाही थी, नहीं किया पावर सप्लाई बंद, जिसके कारण महिला की हुई मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 1, 2020

हाई टेंशन बिजली तार दो दिन से खेत में टूटकर गिरा रहा, विद्युत विभाग के लाइनमैन की लापरवाही थी, नहीं किया पावर सप्लाई बंद, जिसके कारण महिला की हुई मौत





सुनील यादव 

गरियाबंद। गरियाबंद जिला अंतर्गत फिंगेश्वर विकास खंड के ग्राम पंचायत लचकेरा में एक महिला बसन्ती सिन्हा पति संतराम सिन्हा 28 वर्ष की खेत में टूटकर गिरे हाई टेंशन बिजली तार के करंट से मौत हो गई ।

ग्राम पंचायत लचकेरा के सरपंच उदय निषाद से हुई चर्चा में इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि संतराम सिन्हा के खेत के ऊपर से बिजली का हाई टेंशन तार गया है जो हाल ही में हुए तेज बारिश में एक दूसरे से सट कर स्पार्किंग हो रहे थे  जिसके लिए विद्युत विभाग के लाइनमैन को सूचना भी दी गई थी । किंतु विद्युत विभाग के लाइनमैन और अधिकारियों के अनदेखी के कारण ये घटना घटित हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लाचकेरा में सोमवार की सुबह तकरीबन 10 : बजे के आसपास मृतिका बसन्ती सिन्हा अपने खेत में खाद छिड़काव करने गई थी तब हाई टेंसन्  तार टूटकर खेत में ही गिरा हुआ था और करेंट सप्लाई भी चालू था । महिला बसन्ती सिन्हा खाद छिड़काव करते करते तार के करीब पहुंच गई और वह तार के संपर्क में आ गई । जिसके छूटे ही बसन्ती सिन्हा की हाई पावर के चलते मौके पर ही मौत हो गई । पड़ोस के खेत में काम कर रहे अन्य एक व्यक्ति ने जब इस घटना को देखा तो इसकी जानकारी गांव के सरपंच उदय निषाद को दी गई । बिना विलंब किए सरपंच उदय निषाद द्वारा लाइनमैन और पुलिस को सूचना दी गई । ग्रामीणों के बताए अनुसार पुलिस तो मौके और विद्युत विभाग के जेई तो समय से पहुंच गए लेकिन लाइनमैन नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए । जैसे तैसे पुलिस द्वारा मौके पर भड़के लोगों को शांत कराया गया ।


आइए जानते हैं अब इस घटना का कारण क्या था,

जेई ओमेश चंद्राकर फिंगेश्वर की जुबानी।


लगातार बारिश के चलते संतराम सिन्हा के खेत के ऊपर से गए हाई टेंसन तार टूट कर गिर गया था । जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने उस एरिया के लाइनमैन सलीम खान को दी गई थी लाइनमैन सलीम खान ने घटना के पहले दिन पावर सप्लाई बंद तो कर दिया था लेकिन उसने उस तार को चेक नहीं किया था ।

बिना तार को चेक किए ही लाइनमैन ने पावर सप्लाई चालू कर दिया था यह समझकर की टूटे हुए तार में पावर सप्लाई बंद है किंतु उसी तार में दूसरा और अन्य तार जुड़ गया था जिसके चलते टूटे हुए तार की पावर सप्लाई बंद नहीं हुआ और करेंट सप्लाई चालू रहने के कारण महिला तार के संपर्क में आ गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

अब को की विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ये दुर्घटना घटित हुई है और करेंट की चपेट में आने के कारण महिला की मौत हुई है विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति राशि चार लाख रुपए जितनी जल्दी हो सके पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा आगे मैं आप और ज्यादा कोई जानकारी नहीं दे सकता मेरे उच्च अधिकारी इस संबंध में कुछ कह पाएंगे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer