इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत, अस्पताल पर 7 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 5, 2020

इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत, अस्पताल पर 7 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक अस्पताल पर मरीज की मौत के सात महीने बाद लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है. अस्पताल के खिलाफ यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. पुलिस ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. मृत महिला के पति ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.


जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के निवासी अखिलेश कुमार अस्थाना ने अपनी पत्नी को कमर दर्द की शिकायत पर लखनऊ के निजी अस्पताल चंदन हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में फरवरी में भर्ती कराया था. अस्पताल में उपचार के दौरान अखिलेश की पत्नी की हालत बिगड़ती ही चली गई. अखिलेश कुमार अस्थाना ने आरोप लगाया है कि उन्हें इलाज की जानकारी भी नहीं दी जा रही थी.


अखिलेश के मुताबिक कुछ दिन एडमिट रहने के बाद जब उनकी हालत काफी गंभीर हो गई, तब डॉक्टर ने किसी और हॉस्पिटल ले जाने की बात कही. वे पत्नी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज शुरू होते ही उनकी पत्नी की मौत हो गई. मृतका के पति के मुताबिक डॉक्टरों से बातचीत में यह निकल कर आया कि पहले गलत इलाज चलाया गया. 


अपनी पत्नी की मौत के बाद अखिलेश कुमार अस्थाना ने चंदन हॉस्पिटल के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. परेशान अखिलेश ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लगभग सात महीने लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने चंदन हॉस्पिटल के मालिक, सीएमएस और अन्य स्टाफ पर मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए. कोर्ट के आदेश पर विभूति खंड थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Post Bottom Ad

ad inner footer