इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 6, 2020

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त


 नई दिल्ली। तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। साउथम्पटन में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। हालांकि बैटिंग आर्डर में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड ने भी अपनी पिछली टीम पर ही भरोसा जताया है।

पहले मुकाबले की बात करें, तो डेविड मलान (66) के बेहतरीन अर्धशतक और लेग स्पिनर आदिल राशिद तथा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने आखिरी गेंद तक खिंचे बेहद रोमांचक पहले टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को मात्र दो रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। एक तरफ जहां इंग्लैंड दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया इस मैच में विजयी होकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।

Post Bottom Ad

ad inner footer