टीआई मानसिंह का कोरोना से निधन, एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 30, 2020

टीआई मानसिंह का कोरोना से निधन, एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर




बिलासपुर। कोरोना काल में लगातार सक्रिय रहे कोरोना वारियर्स थाना प्रभारी मानसिंह को राठिया हेमुनागर स्थित मुक्तिधाम में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारी मुक्तिधाम पहुंचे और राठिया को अंतिम विदाई दी. बिलासपुर पुलिस लाइन में थाना प्रभारी राठिया की तस्वीर पर एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस विभाग अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मानसिंह राठिया सच्चे कोरोना वारियर्स थे उन्होंने कोरोना काल में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई. उन्होंने बताया कि बीजापुर में भी पोस्टिंग के दौरान वो वहां पदस्थ थे राठिया बहुत ही ईमानदार और मेहनती इंसान थे. आज हम सब अपने साथी को अंतिम विदाई देने उपस्थित हुए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

कोरोना से थाना प्रभारी की मौत, कोरोना काल में लगातार थे सक्रिय, तीन दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

बता दें कि ग्राम नागदरहा धरमजयगढ़ निवासी 58 वर्षीय राठिया 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त  हुए थे. 2013 में निरीक्षक बने थे. वे सीपत प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. 26 अगस्त को वो कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर एम्स रिफर किया गया था, लेकिन आज सुबह उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली. थाना प्रभारी के आकस्मिक निधन के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है.


Post Bottom Ad

ad inner footer