रायपुर। राजधानी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एम्स के दूसरे माले से मंगलवार देर रात कूदकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, मृतक 65 वर्षीय बुजुर्ग लालपुर की रहने वाली है। 7 अगस्त को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक का मनोचिकित्सक के पास भी इलाज चल रहा था।
आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ के मुताबिक, 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एम्स के सी ब्लॉक स्थित दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है. घटना रात 12 बजे से 12:30 बजे के बीच की है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मृतक को 7 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.