मुखबिरी को लेकर दो पक्षों में विवाद, पति-पत्नी पर तलवार से वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 11, 2020

मुखबिरी को लेकर दो पक्षों में विवाद, पति-पत्नी पर तलवार से वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम


 भिलाई। खुर्सीपार इलाके में देर रात एक परिवार पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपी ने तलवार से पति-पत्नी राजेश और माधवी अवस्थी पर हमला किया। खून से सने पति-पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश और माधवी अवस्थी ने दम तोड़ दिया। वही दंपति के बेटे पर भी तलवार से वार किया है। बेटे का जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले आरोपी आकाश शर्मा उर्फ गोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 9.30 बजे की है। पूछताछ में पता चला है कि महिला लॉकडाउन के दौरान अबकारी एक्ट के मामले में जेल गई थी। कुछ दिन पहले ही वह जेल से रिहा होकर आई है। घायल परिवार को शंका थी कि आरोपी ने ही पुलिस से उनकी मुखबिरी की थी।

इस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने दंपति पर तलवार से हमला कर दिया। खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक पहले भी दोनों पक्षों में कई बार विवाद और मारपीट हो चुकी है। आरोपी ने बताया कि दंपत्ति के बेटे उसे मारने के लिए दौड़ रहे थे। अपने बचाव के लिए वह घर गया और तलवार लेकर बाहर आया था। इसके बाद उसने तीनों पर हमला किया था। आरोपी गिरफ्तार हो गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer