सुनील यादव, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के सामने जिला अस्पताल रास्ते पर रायपुर मुख्य मार्ग पर रोड से दो फिट ऊपर पानी हर बारिश में देखना एक आम बात सी हो गई है ।
कई बार इस समस्या को स्थानीय लोगों के द्वारा उठाया गया किंतु अब तक ये समस्या ज्यों के त्यों बनी हुई है । हर बारिश की तरह इस बार की बारिश ने भी राहगीरों के लिए इस जलभराव जैसी समस्या की दीवार को फिर से खड़ा कर दिया है । लगातार हो रहे बारिश से इस जगह से आवागमन करने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना कर के गुजरना पड़ रहा है ।