रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और उनके पूरे परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमित पाए जाने के बाद वो रायपुर स्थित अपने निवास में ही रहकर इलाज करवाएंगे.
राजेश तिवारी ने बताया कि परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतियातन हमने परिवार के साथ अपना कोरोना टेस्ट कराया था. आज आई रिपोर्ट में मैं, पत्नी और दोनों बेटी कोरोना संक्रमित मिले है. कोरोना के लक्षण नहीं है, इसलिए डॉक्टर से बातकर होम आइसोलेशन में रहेंगे.