नगर विकास की ओर नई पहल, मात्र दो दिन में महारीन डबरी जगमगाया, नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश का त्वरित पालन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 31, 2020

नगर विकास की ओर नई पहल, मात्र दो दिन में महारीन डबरी जगमगाया, नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश का त्वरित पालन



सुनील यादव

गरियाबंद। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में गरियाबंद विकास की दिशा में बढ़ते नजर आ रहा है। सपने के अनुरूप स्वच्छ, निर्मल और सुंदर गरियाबंद बनाने के लिए वे भरपुर प्रयासरत रहते हैं उनके साथ ही पालिका प्रशासन की पुरी टीम भी समन्वयक बनाकर काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि पालिका अध्यक्ष के निर्देष पर त्वरित काम देखने को मिल रहा है। 

ज्ञात हो कि दो दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने वार्ड 15 के पार्षद रितिक सिन्हा, सीएमओ संध्या वर्मा और इंजी. अष्वनी वर्मा के साथ वार्ड  नंबर 15 का आकस्मिक निरीक्षण कर वार्डवासियो की प्रमुख समस्या और मांगो को सुना गया था। इस दौरान उन्होने महारीन डबरी में लाइट और कुर्सी लगाने के निर्देष पालिका प्रषासन को दिए थे। पालिका अध्यक्ष के निर्देष पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पालिका प्रशासन ने दो दिन के भीतर ही यहां लाइट और कुर्सी की व्यवस्था कर दी। जिससे इस तालाब का दृष्य अब रायपुर के मरीन ड्राइव जैसे दिखने लगा है। इसके साथ ही यहां और भी निर्माण कार्य होने है । जिससे यह तालाब सुंदर स्वच्छ दिखने के साथ ही लोगो के मनोरंजन के लिए भी उपयोगी साबित होगा।


नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि वार्ड पार्षद रितिक सिन्हा एवं वार्डवासियो की मांग पर महारीन डबरी का सौदर्यीकरण करते हुए इसे मनोरंजन के दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। डबरी के चारो ओर लाइट और कुर्सी लगाने के निर्देष दिए गए है। अभी केवल एक ही फेस में काम पूरा हुआ है। शीघ्र ही डबरी के चारो ओर लाइट और कुर्सी लगाने का काम पूरा हो जाएगा । उन्होने बताया कि यहां लाइट लगने के अलावा गुमटी चाट सेंटर जैसे फास्ट फुड दुकान खोलने की भी तैयारी की जा रही है।



Post Bottom Ad

ad inner footer