सुनील यादव गरियाबंद । दो दिनो की अनवरत बारिष का कहर गरीबो के कच्चे मकानो पर पड़ा है। बारिष के चलते नगर के कई कच्चे मकानो की दीवार ढह गई है। बारिष के बाद शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन और तहसीलदार राकेष साहू ने नगर में बारिष से प्रभावित लोगो के क्षतिग्रस्त मकानो का निरीक्षण किया। इस दौरान वे नगर के वार्ड क्रमांम दो में लेखूराम निर्मलकर, वार्ड क्रमांक आठ के लव कुमार साहू और वार्ड क्रमांक 11 के तीजुराम गाड़ा के यहां पहुचे और क्षतिग्रस्त मकानो का जायजा लिया। नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रभावित लोगो से चर्चा कर उन्हे जानकारी दी कि राजस्व प्रकरण 6-4 के तहत उन्हे क्षतिपूर्ति मुआवजा राषि दी जाएगी। इसके अलावा उन्होने कच्चे मकान धारियो को शासन की योजना के तहत पक्के मकान दिलाने का आष्वासन भी दिया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक दो की पार्षद नीतू देवदास, इंजीनियर अष्वनी वर्मा, हरीष मांझी, पटवारी मनोज कंवर, खरे भी मौजुद थे।
Post Top Ad
Saturday, August 29, 2020

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन और तहसीलदार ने किया क्षतिग्रस्त मकानो का निरीक्षण
Tags
# Gariyabandh
Share This

About Technical head
Gariyabandh
Labels:
Gariyabandh
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)