विधवा और उसके प्रेमी के चेहरे पर पोती कालिख, बाल काट कर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 30, 2020

विधवा और उसके प्रेमी के चेहरे पर पोती कालिख, बाल काट कर निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया



मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर गांव वालों ने विधवा को एक युवक के साथ पकड़ लिया. वस्त्रविहीन करके दोनों को गांव में घुमाया गया. दोनों की जमकर पिटाई की गई फिर दोनों के बाल भी काट डाले और चेहरों पर कालिख भी पोत दी गई. यह मामला मैनपुरी के नगला गुरबख्श गांव का है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. दोनों पीड़ितों को पुलिस थाने ले गई लेकिन इस घटना में शामिल सभी आरोपी गांव से फरार हैं. 

बताया जा रहा है कि कोतवाली के ग्राम नगला गुरबख्श की रहने वाली 35 साल की महिला के पति की मौत हो गई है और उसके 3 बच्चे भी हैं. महिला के संबंध गांव के ही एक विवाहित युवक गुरमीत कठेरिया के साथ थे. गांव के लोगों को उनके संबंधों को लेकर आपत्ति थी. महिला के इस अवैध संबंध की शिकायत उसके परिजन से की गई लेकिन इस मामले का कोई हल नहीं निकला. 

घटना के सभी आरोपी गांव से फरार

शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने दोनों को घर के बाहर पकड़ लिया. दोनों की जमकर पिटाई की आपत्तिजनक हालात में वीडियो बनाए गए फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. दोनों को गांव के चौक पर ले जाया गया जहां उनके मुंह कालिख पोती गई और गंजा कर दिया गया.  

आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाया गया 

दोनों गांव वालों से रहम की भीख मांगते रहे. रो-रो कर छोड़ने की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. तभी किसी इस सनसनीखेज घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों बचाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.  

Post Bottom Ad

ad inner footer