सुनील यादव, गरियाबंद। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचद कोको पाढ़ी तथा राष्ट्रीय प्रभारी सचिव एकता ठाकुर गरियाबंद पहुंचे जहां युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सरकार के नेतृत्व में जिले के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोश खरोश के साथ तिरंगा चौंक से लेकर कांग्रेस भवन तक स्वागत किया गया । कांग्रेस भवन में उपस्थित सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की सरकार द्वारा आम जनता के हित में विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जहां पिछड़ी क्षेत्र तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता, युवा कांग्रेस राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रदेश के हर घर हर व्यक्ति तक पहुंचाएं और साथ ही आने वाले चुनाव तक युवा लक्ष्य के साथ सामने आकर संगठन को गति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि बहुत दिनों बाद युवा कार्यकर्ताओं के बीच वे उपस्थित हुए हैं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच बैठक कर रहे हैं और इसी तारतम्य में आज वह गरियाबंद पहुंचे हैं। राष्ट्रीय प्रभारी सचिव एकता ठाकुर द्वारा उपस्थित युवाओं को संगठन को और मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया ।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा भी सभी युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया वहीं अमित मिरि प्रदेश सचिव भारतीय युवा कांग्रेस ने भी सभी युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए जोश खरोश के साथ संगठन की प्रमुखता पर बात कही ।
युवा कांग्रेस के उपस्थित सभी युवाओं को जोशीले अभिवादन से संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सरकार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आज युवा संगठन मजबूती के साथ उनके साथ खड़ा है आज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को हर घर के द्वार तक पहुंचाने का बीड़ा जो युवाओं को सौंपा गया है वह निश्चित अमलकारी होगा। और युवा कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में अपना योगदान देगा।
इस मौके पर प्रवीण कल्ला प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस प्रभारी, ऐश्वर्य यदु, हरीश यादव,युवराज सिन्हा, अल्तमश खान मुकेश भोई, उत्तम सोनी, तरुण नागेश, संजीव यादव, प्रहलाद यादव शीतल मानिकपुरी, रितेश तांडी, वसु साहू, ओंकार निषाद, कमलेश कनौजे, नारायण सारथी, राजा कंवर, श्रवण यादव,नुमाइश साहू सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।