कोरबा। स्कूटी में कुंडली मारकर बैठे नाग सांप को पकडने वाहन का बोनट खोला तो फन फैलाया। सर्पमित्र अविनाश यादव ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा तब घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली। शहर से लगे खरमोरा बस्ती के एक मकान में परिवार के सदस्यों ने नाग सांप को घर में देखा।
उसे घर से निकाले जाने के दौरान स्कूटी वाहन में जाकर छिप गया। जब लाख कोशिशों के बावजूद स्कूटी से सांप बाहर नहीं निकला तो सर्पमित्र अविनाश यादव को बुलाया गया। वे मौके पर पहुंचे। सांप को स्कूटी से बाहर निकालने बोनट खोलते ही नाग ने फन फैलाया। सर्पमित्र ने किसी तरह नाग को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद जंगल में छोड़ा। उन्होंने बताया कि सांप कोबरा प्रजाति का है। जिसे देवता की तरह पूजते हैं। वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद उनकी मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। बता दें कि कई संस्थान की कॉलोनी व हाऊसिंग बोर्ड के मकान वनों से घिरे हुए हैं। इससे कई बार बरसात के समय सांप व अन्य जहरीले जीव-जंतु घर में घुसने से परिवार के सदस्यों को परेशानी होती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के साथ घर के दरवाजें व खिड़कियों को बंद कर रखें।