हो जाइये सावधान: आपके फोन से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, रखें इन बातों का ध्यान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 12, 2020

हो जाइये सावधान: आपके फोन से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, रखें इन बातों का ध्यान


नई दिल्ली। क्या मोबाइल फोन से भी कोरोना वायरस फैल सकता है? सवाल थोड़ा गंभीर है लेकिन महत्वपूर्ण भी है। डॉक्टरों का कहना है कि मोबाइल फोन से भी कोरोना वायरस फैलने की संभावना है। जब वायरस से बचने के लिए आपको बायोमेट्रिक और लिफ्ट के बटन से लेकर दरवाजे के हैंडल तक छूने से रोका जा रहा है, ऐसे में मोबाइल फोन का सुरक्षित होना असंभव है। इसीलिए आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा वरना आप भी बन सकते हैं कोरोना वायरस का शिकार...

स्मार्टफोन से फैल सकता है वायरस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मेडिकल साइंटिस्ट ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस कहीं से भी लोगों में फैल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप अपनी स्मार्टफोन की स्क्रीन को बार-बार टच करते हैं तो अपने चेहरे को छूने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें। क्योंकि, आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन से भी कोरोना वायरस आपके अंदर प्रवेश कर सकता है। कोरोना वायरस निर्जीव सतह पर करीब 1 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है। हालांकि, इंसान के शरीर से यह कफ या छींक के रूप में बाहर आता है। वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा संक्रमित इंसान के सीधे संपर्क में आने पर है।

हर डेढ़ घंटे में कीजिए आपना फोन साफ

फोर्टिस अस्पताल के डॉ. रवि शंकर झा का कहना है कि आपको अपने स्मार्टफोन को हर 90 मिनट में एक सैनिटाइजर से साफ करते रहना चाहिए। अगर आप लगातार फोन इस्तेमाल करते हैं तो इसे अपने मुंह या चेहरे के आसपास लाने से परहेज करें।

टायलेट सीट से 3 गुना ज्यादा गंदे होते हैं मोबाइल फोन

2018 में छपे एक शोध के अनुसार आपका स्मार्टफोन किसी टायलेट सीट से 3 गुना ज्यादा गंदे होते हैं। बार-बार विभिन्न जगहों पर रखने या पकड़ने की वजह से मोबाइल फोन में बैक्टीरिया और वायरस बड़ी मात्रा में मौजूद होते हैं। एक शोध के अनुसार 6 महीने में 20 में से एक व्यक्ति ही अपने मोबाइल फोन को साफ करता है।

स्मार्टफोन से कैसे खत्म करें वायरस?

जानकारों का मानना है कि अल्कोहल वाइप से स्मार्टफोन को साफ करके वायरस को खत्म किया जा सकता है। वहीं वायरस से बचने के लिए लोगों को सैनेटाइजर से हाथ साफ करने की सलाह दी जा रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer