यूपी: पीड़िता थाने पहुंची रिपोर्ट लिखाने तो इंस्पेक्टर बोला, पहले डांस करो, फिर लिखेंगे एफआईआर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

यूपी: पीड़िता थाने पहुंची रिपोर्ट लिखाने तो इंस्पेक्टर बोला, पहले डांस करो, फिर लिखेंगे एफआईआर

दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों की वजह से पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब फिर एक शर्मनाक कारनामा यूपी पुलिस के खाते में दर्ज हो गया है।

दरअसल, कानपुर शहर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली खुशबू जब एक मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने गोविंदनगर थाने गई तो वहां मौजूद थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने उससे कहा कि पहले थाने में डांस करके दिखाए उसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस फिर से लोगों के निशाने पर है।

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है और वह अपने परिवार के साथ किराये पर रहती है। वह जागरण पार्टी में काम कर परिवार का पेट पालती है। वह किराये के कमरे में रहती थी, जिसमें मकान मालिक ने ताला डाल दिया था। इसे लेकर वह थाने में शिकायत करने गई थी। उस दौरान इंस्पेक्टर ने पहले उसे डांस करने को कहा और देर रात तक थाने में रोकने के बाद घर जाने दिया।

Post Bottom Ad

ad inner footer