घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरताल की है. टक्कर इतनी भयानक थी की कार के परखच्चे उड़ गए हैं. बहुत मशक्क्त के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया.
घटना के संबंध में अकलतरा थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि टक्कर मारकर वाहन फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है