रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के आखिरी दिन 28 अगस्त को सदन में विधायक समेत तमाम लोग उनके संपर्क में आए थे. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ भी संक्रमित मिले है. जिसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में अब मंत्री और सलाहकार भी खुद को होम क्वारंटाइन कर सकते है.
शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर स्थित सेक्टर-19 में नए बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. इस दौरान सदन में कई मंत्री और
विधानसभा का उद्घाटन कार्यक्रम था. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सभी मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक और सीएम सलाहकार मौजूद थे. आज मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्क में कई मंत्री और सलाहकार भी आए थे. जो अभी तक आइसोलेट नहीं हुए है.
मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ हमेशा उनके साथ होते हैं. इसलिए सीएम जिनसे मिलते है, ये दोनों भी सीधे उनके संपर्क में आते है. ऐसे में नियमानुसार संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियातन होम आइसोलेशन में रहना आनिवार्य है. यदि जानबूझकर कोई इसे अनदेखा कर लापरवाही बरतता है, तो संक्रमण और बढ़ सकता है.
यही वजह है कि एहतियातन खुद मुख्यमंत्री भूपेश ने अपना कोरोना टेस्ट कराया और उनकी निपोर्ट निगेटिव आई है. फिर भी उन्होंने खुद चार दिन के लिए आइसोलेट किया है. साथ ही संकट के समय सभी लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है. अब ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम के बाद उनके संपर्क में आये मंत्री, विधायक और सलाहकार भी क्वारंटाइन होंगे.हालाकि अभी इन सबकी ओर से इस संबंध में कोई भी जानकारी सोशल मीडिया में साझा नहीं की गई है.