इंजीनियर की नौकरी में नहीं मिला सुकून तो खोल ली चाय की दुकान! - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 31, 2020

इंजीनियर की नौकरी में नहीं मिला सुकून तो खोल ली चाय की दुकान!



नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक इंजीनियर चायवाला की बात हो रही है, जिसकी तस्वीर आईएएस अवनीश शरण ने 30 अगस्त को ट्वीट पर शेयर की। इस फोटो में शख्स की एक इंजीनियर से चायवाला बनने की कहानी है। बंदे की कहानी ने बहुत से लोगों को प्रभावित किया और उन्हें समझाया है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बस उसमें मजा आना चाहिए। बोले तो जॉब सेटिस्फेक्शन की बात हो रही है।

अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में लिखा, आज के समय में इतनी ईमानदारी कहां दिखती है। सब कुछ साफ-साफ बता दिया इन्होंने! इंजीनियर चायवाला जॉब सेटिस्फेक्शन के साथ। इस ट्वीट को 2.4 हजार हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

वायरल पोस्टर में लिखा है, वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मैं कई नामी कंपनियों में काम कर चुका हूं। जहां पैसे तो मिलते थे लेकिन सुकून नहीं। मैं हमेशा से ही बिजनेस करना चाहता था। हर रोज मेरी टेबल पर चाय आती थी लेकिन कभी बेहतरीन चाय नहीं मिली। मैं हमेशा से ही चाय का शौकीन रहा हूं। मैं चाहता था कि एक लाजवाब चाय पीने को मिले, तो मैंने चाय से ही अपने बिजनेस की शुरूआत की और मैं बन गया इंजीनियर चायवाला।

Post Bottom Ad

ad inner footer