दो सप्ताह के अंदर अमेरिका में 97,000 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

दो सप्ताह के अंदर अमेरिका में 97,000 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित


वाशिंगटन। अमेरिका में स्कूल खुलने से पहले ही दो सप्ताह के अंदर 97 हजार बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए। बता दें कि यह आंकड़ा बाल रोग अमेरिकन अकादमी ने 16 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान किए गए एक सर्वे के अनुसार जारी किए हैं।

25 बच्चों की मौत

शुरूआत में ऐसा माना जा रहा था कि बच्चों को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा नहीं है। लेकिन जुलाई महीने में अमेरिका में 25 बच्चों की मौत हो गई। इससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया कि बच्चों को पढ़ाते हुए कैसे सावधानी बरती जाए।

बच्चों के कोरोना टेस्ट में तेजी

वांडरबिल्ट यूनिवर्सिटी की डॉ टीना हार्टर्ट ने कहा कि बच्चों के कोरोना टेस्ट में तेजी लाने की जरूरत है। इससे यह समझने में आसानी होगी कि इस वायरस को फैलाने में बच्चे क्या भूमिका अदा करते हैं। इसके लिए टेस्ट किट को बच्चों के परिवारों के पास भिजवाया गया है। साथ ही उन्हें ये भी बताया गया है कि जांच किस प्रकार की जानी है। जांच के बाद बच्चों के परिजन सैंपल को केंद्रीय कोष में भिजवाएंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था बच्चे हैं इम्यून

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि बच्चों पर कोरोना वायरस का काफी कम प्रभाव पड़ता है। उनका इम्यून सिस्टम सबसे बेहतर और सबसे स्ट्रांग है। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार स्कूल खोलने के लिए भी दबाव बना रहे थे। बता दें कि इस महीने से ही अमेरिका में स्कूल खुलने भी वाले थे।


दूसरी तरफ रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि कोरोना वायरस के ज्यादार मामले बूढ़े लोगों में दिखाई पड़े हैं। लेकिन इसके प्रभाव में बच्चे भी आ रहे हैं। इसके अलावा ये दूसरों में इस वायरस का प्रसार करने में भी सक्षम हैं।


Post Bottom Ad

ad inner footer