महासमुंद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

महासमुंद में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहण


 महासमुंद। जिला मुख्यालय में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंन्सिग के साथ सादगीपूर्ण समारोह में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।


मुख्य अतिथि को पुलिस और नगर सैनिक की टुकड़ियों ने सलामी दी। इस दौरान जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर भी मंच मौजूद थे। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम पूरी तरह कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंच और अतिथियों के लिए दो गज की दूरी पर कुर्सियां लगायी गई थी। प्रवेश द्वारा पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी । आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए शरीर का ताममान की जांच के पश्चात की लोगों को समारोह में प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी।


कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 12 शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा महासमुंद सहित बागबाहरा,पिथौरा और सरायपाली तहसील के विभिन्न विभागों के 182  अधिकारी-कर्मचारी (कोराना योद्धाओं) को प्रश्स्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 43, पुलिस विभाग, के 41, जिला पंचायत, के 20, राजस्व व शिक्षा के 22, नगरपालिका के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, बागबाहरा के 04, अनुविभागीय राजस्व, 04, अनुविभागीय राजस्व सरायपाली, के 30, रेडक्रास से 01, वन विभाग से 01, लोकनिर्माण से 01 नगर पालिका से 10, और जिला महिला बाल विकास से 5 कोराना अधिकारी-कर्मचारी को कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कोराना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर, वनमण्डालधिकारी मयंक पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, एडिशनल कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


हांलाकि कोविड-19 महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का कार्यक्रम हर साल के मुकाबले थोडा अलग था। कार्यक्रम संक्षिप्त किया गया था। समारोह में स्कूली बच्चों ने हिस्सा नहीं लिया। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकिया भी नहीं निकाली गयी शारीरिक दूरी अपनाकर पुलिस और नगर सैनिक टुकड़ियों ने सलामी दी।

Post Bottom Ad

ad inner footer