पिकअप में झाडू की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 70 किलो गांजा, 3 गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 30, 2020

पिकअप में झाडू की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 70 किलो गांजा, 3 गिरफ्तार



 महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने एनएच 53 रोड रियाज ढाबा गनियारीपाली के पास वाहन चेकिंग के दौरान 70 किलो गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांकओडी 31 ई 5730 को रोका. वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से दो वाहन छोड़कर भागने लगे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया. पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे. संदेह होने पर वाहन की तलाश में गांजा पाया गया. आरोपियों ने पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम-पता साकिन सकमा थाना बिनका जिला सोनपुर ओडिशा निवासी विजय भेसेरा पिता गणेश भेसेरा (23), बगल में बैठे युवक ने अपना नाम-पता साकिन प्लाट नम्बर 37 पीपल रोड शारदा मंदिर के पास शारदा नगर हुडकेश्वर जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी गुरुदेव बाघ पिता सुरली बाघ (19), अमन नरेश गनवीर पिता गणेश गनवीर (27) बताया.

वाहन में सोनपुर ओड़िशा से गांजा नागपुर महाराष्ट्र बिक्री हेतु ले जाना बताया. झाडू की बोरियों के नीचे 4 सफेद रंग की बोरियों में कुल 70 पैकेट गांजा कुल 70 किलो कीमती सात लाख व तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 31 के 5730 कीमती 6 लाख रुपए, नगदी रकम 2250 रुपए एवं 3 मोबाइल कीमत सात हजार रुपए कुल जुमला 13,12,250 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप-निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा, आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी, चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, श्रीकांत भोई, छविशंकर सागर, सरोज बारीक, प्रशांत सागर का योगदान रहा.

Post Bottom Ad

ad inner footer