सरकार दे रही है सस्ते में ‘सोना’, सिर्फ 4 सितंबर तक है मौका - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 30, 2020

सरकार दे रही है सस्ते में ‘सोना’, सिर्फ 4 सितंबर तक है मौका




दिल्ली। सोने की कीमतों में जहां आग लगी है वहीं सरकार इस बार लोगों को फिर से सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। जो कि कुछ दिनों बाद ही खत्म होने जा रहा है।

रिजर्व बैंक ने इस बार फिर से स्वर्ण बॉन्ड जारी किए हैं। खास बात ये है कि इनकी कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गई है। स्वर्ण बॉन्ड की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। ऐसे निवेशकों के लिए बॉन्ड की कीमत 5,067 रुपये प्रति ग्राम होगी। जो कि मार्केट में मिल रहे सोने के मुकाबले काफी सस्ती है।

खास बात ये है कि ये स्कीम 31 अगस्त को खुलकर चार सितंबर को बंद होगी। यानि कि आप इस दौरान सोने की खरीदारी कर सकते हैं। न्यूनतम एक ग्राम सोने की खरीदारी की जा सकती है। इसे खरीदने के लिए आपको अपने बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट या डाकघर से संपर्क करना होगा। आप अपने बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट या डाकघर से इसे डिजिटल तरीके से खरीद सकते हैं। यह एक तरह का सिक्योर निवेश है क्योंकि न तो प्योरिटी की चिंता रहती है और न ही सिक्योरिटी का झंझट है।


Post Bottom Ad

ad inner footer