आज शुक्रवार को 451 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों मिले, 13 की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 14, 2020

आज शुक्रवार को 451 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों मिले, 13 की मौत


रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी चैंकाने वाला है. आज एक दिन में सबसे अधिक 13 लोगों की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हुई है. आज हुई मौतों की संख्या ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शुक्रवार देर शाम तक 451 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राहत की बात यह है कि 199 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं.

आज मिले मरीजों की जिलेवार संख्या

आज मिले नए 451 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 142, दुर्ग 59, रायगढ़ व कोरबा 37-37, बस्तर 22, बिलासपुर 20, राजनांदगांव 18, जांजगीर-चांपा 15, कांकेर 13, नारायणपुर 12, बेमेतरा व कोण्डागांव 11-11, कोरिया 9, बालोद 8, गरियाबंद व कबीरधाम 7-7, महासमुंद 5, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर व अन्य राज्य से 3-3 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

रायपुर में सबसे अधिक मौत

कोरोना से मरने वालों बीजापुर निवासी 35 वर्षीय पुरुष, रायपुर के चंगोराभांटा निवासी 47 वर्षीय पुरुष, भिलाई के आमदी नगर निवासी 63 वर्षीय महिला, रायपुर के श्याम नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, तेलीबांधा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, कटोरा तालाब निवासी 70 वर्षीय महिला, भिलाई के पावर हाउस निवासी 65 वर्षीय महिला, रायपुर के गांधी नगर निवासी 64 वर्षीय पुरुष, पुरानी बस्ती निवासी 40 वर्षीय पुरुष, अभनपुर निवासी 38 वर्षीय महिला, बंजारी रोड़ निवासी 50 वर्षीय पुरुष, टांटीबंध निवासी 65 वर्षीय पुरुष और सुंदर नगर निवासी 53 वर्षीय पुरुष शामिल है.


राज्य में मरीज साढ़े 14 हजार के करीब

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार 481 पहुंच गई है. जिसमें से 4 हजार 494 सक्रिय मरीज है. इस महामारी से 9 हजार 857 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए है. प्रदेश में अब तक 130 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है.


Post Bottom Ad

ad inner footer