प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को मिले 438 नए, 5 लोगों ने गंवाई जान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 12, 2020

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को मिले 438 नए, 5 लोगों ने गंवाई जान


रायपुर। प्रदेश में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 269 मरीज आज डिस्चार्ज हुए हैं.

बुधवार को मिले नए 438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 154, राजनांदगांव 55, रायगढ़ 41, दुर्ग 29, बस्तर 26, सुकमा 19, बिलासपुर 17, नारायणपुर 14, जशपुर 13, कोरबा 11, बलौदाबाजार व सूरजपुर 10-10, जांजगीर-चांपा 9, महासमुंद 6, बालोद व कांकेर 5-5, धमतरी, बेमेतरा व अन्य राज्य 3-3, बीजापुर 2, गरियाबंद, मुंगेली व सरगुजा 1-1 मरीज है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

कोरोना से मरने वालों में रायपुर के उरला न्यू प्रगति नगर निवासी 51 वर्षीय पुरुष, भिलाई निवासी 50 वर्षीय पुरुष, रायपुर के महावीर चौक निवासी 65 वर्षीय पुरुष, रायपुर के देवेंद्र नगर निवासी 45 वर्षीय महिला और भिलाई निवासी 59 वर्षीय पुरुष शामिल है.


राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 13 हजार 498 पहुंच गई है. जिसमें से 3 हजार 881 सक्रिय मरीज है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 9 हजार 508 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में 109 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है.

Post Bottom Ad

ad inner footer