कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा, 13 अगस्त तक सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 11, 2020

कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा, 13 अगस्त तक सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर होंगे


सुनील यादव

गरियाबंद। कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने आज पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी की समीक्षा बैठक ली। जिला अधिकारियों को सौपे गये समस्त कार्य 13 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व गरीमामय ढंग से मनाया जायेगा। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समारोह में आगुतंकों का थर्मल स्क्रिनिंग किया जायेगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए सेनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर होंगे।

कलेक्टर डेहरे ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयोजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा  निर्देश का पालन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी।

मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह प्रात 9 बजे आरंभ होगा। कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने विगत दिवस भी अधिकारियों की बैठक में जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। इस दौरान गत वर्ष की भांति आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौपें गये। कलेक्टर ने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड का निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रम नहीं होगें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह के आमंत्रण पत्र सीमित संख्या में वितरित किये जायेगें। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी करने के भी निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, गरियाबंद एसडीएम निर्भय साहू सहित समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer