कोरोना: 1108 नए मरीज, 14 की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

कोरोना: 1108 नए मरीज, 14 की मौत



रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को 1108 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 10806 हो गए हैं।

आज 462 मरीज डिस्चार्ज हुए है। आज के नए 1108 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24, सूरजपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से 06, बालोद, जशपुर व नारायणपुर से 05-05, कोण्डागांव से 03, अन्य राज्य से 02, गरियाबंद व कोरबा से 01-01 शामिल है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer