प्रदेश में कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमितो को मिली होम आइसोलेशन की सुविधा, पर रखना होगा खास बातों का ध्यान.. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 31, 2020

प्रदेश में कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमितो को मिली होम आइसोलेशन की सुविधा, पर रखना होगा खास बातों का ध्यान..



रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने कम लक्षण वाले मरीजों के लिए बेहतर इलाज का विकल्प तलाश किया है. इसमें मरीजों को घर में ही रहने की अनुमति (होम आइसोलेशन) प्रदान की जाएगी. ऐसे मरीजों के घर के बाहर लोगों को सावधान करने के लिए लाल रंग का स्टीकर लगाया जाएगा.
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई इस योजना के संबंध में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है. इसमें कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी, बशर्ते उनका घर 3बीएचके हो. इसके साथ ही कोरोना पर बेहतर निगरानी के लिए जिला स्तर पर 24×7 कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी.
यही नहीं अलग-अलग जिलों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा के लिए संख्या भी तय कर दी गई है. इसके अलावा होम आइसोलेशन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. होम आइसोलेशन की सुविधा के साथ इन तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. होम आइसोलेशन के दौरान लगातार स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में बना रहना होगा, और गंभीर लक्षण पाए जाने पर मरीज को अस्पताल भेजने की व्यवस्था भी करनी होगी.

Post Bottom Ad

ad inner footer