4 लाख रुपए मुआवजा पाने की लालच ने करवा दी मां की हत्या, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 31, 2020

4 लाख रुपए मुआवजा पाने की लालच ने करवा दी मां की हत्या, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जांजगीर चांपा। जांजगीर जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरी के एक कलयुगी बेटे ने 4 लाख की मुआवजा राशि की लालच में अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी बेटे शिव कुमार रोहिदास ने आकस्मिक मृत्यु पर शासन से मिलने वाली साहयता राशि की लालच में अपनी मां को ही गला दबाकर हत्या की और शव को आग के हवाले कर दिया, जिससे माँ की मौत आकस्मिक घटना लगे और उसको मुआवजे के चार लाख मिल जाए.

जानकारी के मुताबिक घटना करीब 6 दिन पहले की है. जब यह घटना घटी तब पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया था, मगर पीएम रिपोर्ट ने आरोपी बेटे के मंसूबो पर पानी फेर दिया. पीएम रिपोर्ट में साफ लिखा था कि मृतिका गीता बाई की मौत गला दबाने से हुई है. बाद में उसे आग के हवाले किया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद से पुलिस मामले में जांच कर रही थी. वही आरोपी बेटा घटना के तीन दिन बाद से ही रोजाना पीएम रिपोर्ट के लिए बार-बार थाने के चक्कर काट रहा था. जिससे शिवरीनारायण पुलिस को उस पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे से कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें उसने सारी बात पुलिस के सामने उगल दी. उसने बताया कि शासन से मिलने वाले चार लाख रुपये पाने के लिए उसने अपनी मां की हत्या की है.

शिवरीनारायण थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी प्रवत्ति का है. पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी अपने परिवार से अलग रहता था और उसकी मां मृतिका गीता बाई भी घर में अकेले रहती थी. शासकीय मुआवजा राशि की लालच में मौका देखकर आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. फिलहाल आरोपी शिव कुमार को हत्या के मामले में गिरफ्तार के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

Post Bottom Ad

ad inner footer