छत्तीसगढ़ में आज मिले 230 कोरोना मरीज, 2 लोगों की हुई मौत, रायपुर में सबसे अधिक, कुल आंकड़ा पहुंचा 9 हजार के पार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 31, 2020

छत्तीसगढ़ में आज मिले 230 कोरोना मरीज, 2 लोगों की हुई मौत, रायपुर में सबसे अधिक, कुल आंकड़ा पहुंचा 9 हजार के पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 309 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार 86 हो गई है. जिसमें से 6 हजार 230 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब प्रदेश में कुल 2 हजार 803 सक्रिय मरीज है. वही राज्य में अब तक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

आज शुक्रवार को मिले 230 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में रायपुर से 132, कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6, बलरामपुर-बस्तर-बलौदाबाजार से 4-4, बिलासपुर से 3, जांजगीर से 2, दंतेवाड़ा-जशपुर-सूरजपुर-सरगुजा-गरियाबंद-कांकेर और अन्य राज्य से 1-1 मिले हैं. जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है.

रायपुर के ईदगाहभांठा निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति को तेज श्वास चलने की वजह से 22 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था. उसके दोनों फेफड़ो में न्यूमोनिया था, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था. इनकी एक्यूट रीनल फेल्योर की दशा में आज 3.45  बजे मौत हो गई.

गरियाबंद के दाबनाई, रिस्तीगुड़ा निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर (गैस्पिंग) दशा में, बुखार, कमजोरी की तकलीफ के साथ 30 जुलाई को दोपहर में निजी अस्पताल रायपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. जांच में मरीज के लीवर और किडनी को भी प्रभावित पाया गया. मरीज का कोविड एन्टीजन टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था. इसकी भी आज सेप्सिस सेप्टिक शॉक हिपेटोपेथी, मल्टी आर्गन फेल्योर की वजह से मौत हो गई.

Post Bottom Ad

ad inner footer