रायपुर। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बने अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल में अव्यवस्था का भ्रामक प्रचार कर चिकित्सकों और नगर निगम कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने वाले 15 मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार को ये मरीज अनाधिकृत रूप से अस्पताल से बाहर आकर नगर निगम के कर्मचारियों और तकनीशियनों को भी कोरोना फैलाने की धमकी देकर डराने की कोशिश की और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुंचाई थी। ऐसे मरीजों की हरकतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाप्रशासन सख्ती बरत रहा है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को इस अस्थायी कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों ने हंगामा कर इस परिसर में तैनात चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से बदसलूकी की थी।मरीजों की त्वरित देखभाल के लिए लगाए गए क्लोज सर्किट कैमरे को भी नुकसान पहुंचा कर पूरी व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास इनके द्वारा किया गया था। इन मरीजों ने खाना न मिलने और अव्यवस्था होने की भ्रामक जानकारी भेज कर हंगामा खड़ा करने की कोशिश भी की थी। कोरोना मरीज होने के बावजूद जानबूझकर हॉस्पिटल से बाहर निकलकर नगर निगम के ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना फैलाने की धमकी दी थी। ये कोरोना मरीज जबरदस्ती घर जाने की जिद पर थे। जिला प्रशासन ने इन कृत्यों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे 15 मरीजों को जो अकारण विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे थे उन्हें अन्यत्र अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि संपूर्ण व्यवस्था कोरोना मरीजों को त्वरित व सुव्यवस्थित उपचार उपलब्ध कराने के लिए की गई है। ऐसे में अकारण विवाद की स्थिति या अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने वाले और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचा कर व्यवस्था को बाधित करने वालों पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए जाएंगे।Post Top Ad
Wednesday, July 29, 2020

Home
छत्तीसगढ़
इंडोर स्टेडियम अस्थायी कोविड अस्पताल में हंगामा करने वाले 15 मरीज अन्यत्र किए गए शिफ्ट
इंडोर स्टेडियम अस्थायी कोविड अस्पताल में हंगामा करने वाले 15 मरीज अन्यत्र किए गए शिफ्ट
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)